• Fri. Apr 19th, 2024

The uk pedia

We Belive in Trust 🙏

बडियारगढ़ के रिगोली तल्ली में आपदा के 27 दिन बाद भी नहीं हुए सड़क मार्ग दुरूस्त

Sep 15, 2022
Road not repaired even after 27 days of disaster in Rigoli Talli of Badiyargarh
Spread the love

श्रीनगर। कीर्तिनगर ब्लॉक के बड़ियारगढ़ रिंगोली तल्ली के लिए जाने वाली सड़क बीते महीने भारी बारिश से हुई तबाही के कारण सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था। आलम यह था कि बहुत से वाहन सड़क पर ही कई दिनों तक फंसे रहे। जिन्हें जेसीबी की मदद से निकाला गया। वहीं अब इस मार्ग पर आवाजाही करना ग्रामीणों के लिए जोखिमभरा बना हुआ है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। बड़ियारगढ़ रिंगोली तल्ली के पूर्व प्रधान राजेन्द्र कैंतुरा ने कहा कि आपदा के 27 दिनों बाद भी क्षेत्र की सड़क नहीं सुधर पायी है।

कहा कि सरकार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जल्द राहत कार्य करने की बात कर रही है, किंतु ग्रामीण आज भी आपदा से टूटी सड़क को ठीक कराने का रोना रो रहे है। स्थानीय ग्रामीण राकेश नेगी ने कहा कि रिंगोली तल्ली सड़क जगह-जगह पुश्ते टूटने से खराब है। विभाग द्वारा अभी तक इस सड़क पर टूटे पुश्ते ठीक करने का काम शुरु नहीं किया गया है। जिसकी वजह से रिंगोली तल्ली के ग्रामीणों को दो किमी पैदल जाना पड़ रहा है। वहीं लोक र्निमाण विभाग के सहायक अभियंता हर्षवर्धन मैठानी का कहना है कि जहां मलबा आया है, उसे हटा दिया गया हैै। टूटे पुश्ते सहित अन्य कार्याे के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। बजट स्वीकृत होते ही कार्य शुरु कर दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page