• Fri. Apr 19th, 2024

The uk pedia

We Belive in Trust 🙏

देवाल ब्लॉक के कई गांवों में एमडीएस एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा कृषि उपकरण किये गये वितरित

Jan 18, 2023
देवाल ब्लॉक में योजना का लाभ उठाते कृषकदेवाल ब्लॉक में योजना का लाभ उठाते कृषक
Spread the love

देवाल। कृषि विभाग द्वारा संचालित एफएमबी फार्म बैंक मशीनरी योजना के अंतर्गत देवाल के विभिन्न क्षेत्रों में कृषि अनुदान पर कृषि उपकरण वितरित किये गए। यहॉ एमडीएस एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा 80 प्रतिशत कृषि अनुदान पर विभिन्न कृषि यंत्रों का वितरण किया गया। सरकार द्वारा चलाई जा रही SMAM स्माम किसान योजना 2023 कार्य योजना के अंतर्गत देवाल ब्लॉक के विभिन्न गांवों में सरकार द्वारा अधिकृत फर्म एमडीएस एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा फार्म मशीनरी बैंक का वितरण किया गया। इन गांवों में लिंगडी, सुया, हरमल आदि गांव शामिल है।

देवाल ब्लॉक में योजना का लाभ उठाते कृषक
देवाल ब्लॉक में योजना का लाभ उठाते कृषक

क्या है SMAM स्माम किसान योजना 2023 (SMAM Kisan Yojana)…?

देश के किसानों के लिए स्माम किसान योजना 2023 केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना है। योजना के तहत सरकार किसानों को खेती के लिए आवश्यक उपकरणों को खरीदने में आर्थिक सहायता देगी। देश के छोटे व सीमांत किसानों के लिए खेती में काम आने वाले आवश्यक उपकरण खरीदना मुश्किल होता हैं। ऐसे किसान इस योजना का लाभ लेकर अपनी आर्थिकी मजबूत कर सकते हैं। 

ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि उपकरण वितरित किये जाने के तहत आज लिंगडी गांव में फार्म मशीनरी बैंक का वितरण किया गया। जिसमें भूमि एवं संरक्षण अधिकारी सुरेंद्र कुमार तथा न्याय पंचायत प्रभारी विशाल एवं एमडीएस एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर से दीपक सूर्यास मनोज गढ़िया अनुराग गैरोला अभिषेक बलूनी, पिंडारी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रही।

एमडीएस एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा बताया गया कि यदि चमोली के अन्य गांव भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो वह निम्न दूरभाष नंबर पर संपर्क कर सकते हैं – 92581 54056, 74173 70460 पर संपर्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page